मंडी:बीबीएमबी की 990 मेगावाट की बीएसएल परियोजना की सलापड़ सिंचाई शाखा पेनस्टॉक एवं कर्मशाला उपमंडल में आला अधिकारियों की नाक तले नियमों को ताक पर रखकर ड्यूटी के दौरान ताश खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. जिसमें ड्यूटी के दौरान सलापड़ उपमंडल बीबीएमबी सिंचाई शाखा के पेनस्टॉक और कर्मशाला उपमंडल के कनिष्ठ अभियंता के अधीन आने वाले कर्मचारी सरेआम ताश खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
इस बारे में बीबीएमबी प्रबंधन से लिखित रूप से शिकायत भी की गई है और बीबीएमबी के बीएसएल परियोजना के मुख्य अभियंता की ओर से एक चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. जिसमें अधिशाषी अभियंता प्रेमचंद चौहान, सहायक अभियंता और दो अन्य अधिकारियों को जांच कमेंटी में शामिल कर इस सारे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है. शिकायत में कहा गया है कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उक्त अधिकारी पेनस्टॉक और कर्मशाला उपमंडल के अधिकारियों की नाक तले और देखरेख में इस तरह के गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं. जिससे बीबीएमबी सलापड़ में पूरी तरह से माहौल खराब होकर रह गया है.