हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीडीएस सिस्टम के तहत राशन बांट रहे कर्मचारियों को मिले कोरोना वॉरियर का दर्जा: केशव नायक - केशव नायक

सहकारी संघ के निदेशक केशव नायक ने प्रवासी मजदूरों को राशन बांटने वाले डिपो के संचालकों और कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर का दर्जा देने की मांग की है.

Keshav Nayak
केशव नायक

By

Published : May 26, 2020, 11:18 PM IST

सुंदरनगर: आम आदमी से लेकर प्रवासी मजदूरों को राशन बांटने वाले डिपो के संचालकों और कर्मचारियों की आपदा में अहम भूमिका रही है, मगर उन्हें इसके बावजूद कोरोना वॉरियर का दर्जा नहीं मिला है. इसी बात को लेकर जिला सहकारी संघ के निदेशक केशव नायक ने नाराजगी जाहिर की है.

केशव नायक ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में डिपो संचालक और उनके कर्मचारियों की अहम भूमिका होने के बाबजूद उन्हें समाजिक सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं मिल रहा हैं. वे आपदा के समय बिना सुरक्षा के सामान का वितरण कर रहे हैं.

हर समय खतरे की जद में काम करने वाले पीडीएस कर्मियों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. उन्होनें कहा कि वह किस खतरे में हैं, किसे राशन दे रहे हैं और उसका स्वास्थ्य कैसा इस बारे में उन्हें कोई अपडेट नहीं होता. उन्होंने कहा कि जिला सहकारी संघ इस बात को लेकर गंभीर है.

केशव नायक ने कहा कि इस आपदा के काल में पीडीएस के संचालकों और कर्मचारियों को भी कोरोना वॉरियर का दर्जा देने की मांग सहकारी संघ करता है, ताकि उनके परिवार को समाजिक सुरक्षा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details