करसोग:नगर पंचायत के लिए हो रहे चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया में अब तेजी आई है. शनिवार को 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें वार्ड नंबर 1 से दो उम्मीदवारों लालमन व भूषण शर्मा, वार्ड नंबर 2 से सबसे अधिक तीन उम्मीदवारों कौशल्या देवी, रमा देवी व सुनीता कुमारी ने पर्चा दाखिल किया है.
वार्ड नंबर 3, 4 और 6 से दो-दो प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर 3 से दो उम्मीदवार रूपलाल व मीनाराम, वार्ड नंबर 4 से दो उम्मीदवार सीमा गुप्ता व अजिता भारद्वाज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, वार्ड नंबर 6 से भी दो उम्मीदवार ममता देवी व सविता गुप्ता ने अपना नामांकन भरा.
24 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी
नगर पंचायत चुनाव के लिए 24 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. पहले दिन केवल एक ही उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र भरा था. ऐसे में अब तक कुल 12 उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. करसोग नगर पंचायत चुनाव के लिए 28 दिसंबर तक नामांकन भरा जाएगा.