मंडी:जिला मंडी के भंगरोटू में सोमवार को खराब मौसम के चलते तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए. 2 बजकर दस मिनट पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल भंगरोटू में एक पेड़ पर बिजली गिरने से विद्यालय के लगभग आधा दर्जन कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए. इसके अलावा आसपास के घरों में चल रहे लगभग दर्जन भर टीवी, फ्रीज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी इस आसमानी बिजली के कारण जल गए.
गनीमत यह रही कि इसके कारण किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ. विद्यालय में विद्यार्थियों की परीक्षा के चलते सभी विद्यार्थी हादसे से पूर्व ही वहां से जा चुके थे और दूसरा सोमवार को सायं कालीन शिफ्ट में कोई भी परीक्षा नहीं थी. आसामानी बिजली गिरने से अचानक पैदा हुई जोरदार आवाज़ से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. वहीं, स्कूल के IT रूम में बैठी आईटी अध्यापिका गीता देवी इस मौके पर हुए जोरदार धमाके के कारण घायल हो गई. जिसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के पश्चात स्वस्थ घोषित किया.