धर्मपुर/मंडी: उपमंडल धर्मपुर में रविवार 12 जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. विद्युत मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ई. विवेक धीमान ने बताया कि 33 केवी सबस्टेशन के अधीन आने वाले 11 केवी लौंगणी व 11 केवी कांढापतन में भी बिजली सेवा बाधित रहेगी.
सरकाघाट से धर्मपुर आने वाली 33 केवी सब स्टेशन लाइन की मरम्मत बरसात के मौसम को ध्यान में रख कर की जा रही है, जिससे आने वाले समय में कोई बाधा बिजली सेवा में न आए.