हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रविवार को धर्मपुर में बिजली रहेगी बाधित, विभाग करेगा लाइनों की मरम्मत

उपमंडल धर्मपुर में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक रविवार को बिजली सेवा बाधित रहेगी. सरकाघाट से धर्मपुर 33 केवी सबस्टेशन लाइन का मरम्मत कार्य किया जाएगा.

33 kv station
33 kv station

By

Published : Jul 11, 2020, 6:12 PM IST

धर्मपुर/मंडी: उपमंडल धर्मपुर में रविवार 12 जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. विद्युत मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ई. विवेक धीमान ने बताया कि 33 केवी सबस्टेशन के अधीन आने वाले 11 केवी लौंगणी व 11 केवी कांढापतन में भी बिजली सेवा बाधित रहेगी.

सरकाघाट से धर्मपुर आने वाली 33 केवी सब स्टेशन लाइन की मरम्मत बरसात के मौसम को ध्यान में रख कर की जा रही है, जिससे आने वाले समय में कोई बाधा बिजली सेवा में न आए.

इसके कारण उपभोक्ताओं के सहयोग की भी जरूरत है क्योंकि बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से इसके लिए सहयोग की अपील की और इस रूकावट के लिए खेद भी प्रकट किया.

पढ़ें:स्मार्ट सिटी धर्मशाला का अस्पताल बना स्मार्ट, 154 बेड को मिली ऑक्सीजन पाइप की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details