मंडी: विद्युत उपमंडल धर्मपुर में बिजली उपभोक्ताओं से करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये बकाया राशि लेने को है और उपभोक्ता करोना के बाद अपना बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं. विद्युत उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता ई. रविन्द्र विष्ट ने विद्युत उपमंडल धर्मपुर के तहत आने वाले सभी उपभोक्ताओं जिन्होंने अभी तक अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाये हैं. वह एक सप्ताह के अंदर अपने बिजली बिल जमा करवा दें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके बिजली के कनेक्शन काट दिये जायेगें.
रविन्द्र विष्ट ने कहा कि धर्मपुर में उपभोक्तओं से करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की बकाया राशि लेने को है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिजली के बिल ऑनलाइन और उपमंडल कार्यालय में आकर जमा करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं से 39 लाख 63 हजार 229 रुपये, व्यवसायिक उपभोक्ताओं से 19 लाख 53 हजार 850 रुपये, जलशक्ति विभाग से 4 करोड़ 42 लाख 56 हजार 423 रुपये, कृषि विभाग 2078 रुपये, अस्थाई क्नेक्शन 2 लाख 19 हजार 556.67 सहित अन्य से 22540 रुपये की राशी लेने को है.