करसोग: हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के करसोग में बिजली के जमा न करने की लापरवाही हजारों उपभोक्ताओं पर भारी पड़ने वाली है. यहां हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के सब डिवीजन करसोग के अंतर्गत 4 हजार उपभोक्ताओं पर करीब 14 लाख की देनदारी है. इन उपभोक्ताओं ने पिछले कई सालों से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है. जिस पर बिजली बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए 31 मार्च तक बिल जमा करने का अल्टीमेटम जारी किया है. इसके बाद भी अगर तय समय में बिल जमा नहीं किया जाता है तो बिजली बोर्ड 1 अप्रैल से उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर देगा.
घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर देनदारी: सब डिवीजन करसोग में ही उपभोक्ताओं पर करीब 13 लाख की देनदारी है. इसमें घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 6.50 लाख और इतनी की रकम व्यवसायिक उपभोक्ताओं से वसूली जानी हैं. इसमें कई उपभोक्ताओं ने तो 3 सालों से बिल जमा नहीं किए हैं. इसके अतिरिक्त बहुत से उपभोक्ताओं पर एक साल की देनदारी है. बिजली बोर्ड की तरफ से पहले ही उपभोक्ताओं को 2 बार नोटिस जारी हो चुके हैं. इसके बाद 500 से अधिक उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिया था, लेकिन 4 हजार के करीब उपभोक्ताओं ने नोटिस को हल्के में लिया हैं.