हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली का बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ विभाग ने की कार्रवाई, करीब 12 लाख रुपये की हुई रिकवरी - बिजली विभाग सुंदरनगर

बिजली विभाग सुंदरनगर ने डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान 12 लाख 37 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए.

electricity board sundernagar recovered fine from defaulters
बिजली का बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Dec 27, 2019, 6:16 PM IST

मंडीः बिजली विभाग सुंदरनगर ने डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. बिजली विभाग ने डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करते हुए 12 लाख 37 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं. विद्युत मंडल सुंदरनगर के अंतर्गत कई उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपये की बिजली का बिल बकाया था. बिजली विभाग की ओर से 300 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए गए थे.

विद्युत उपमंडल भोजपुर के एसडीओ अनिल ठाकुर ने कहा कि विद्युत उपमंडल भोजपुर के अंतर्गत 153 उपभोक्ताओं ने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया था. इस कारण विभाग ने इन डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का नोटिस जारी किया था.

वीडियो रिपोर्ट.

फिलहाल अभी तक 12 लाख 37 हजार की बकाया राशि उपभोक्ताओं से वसूली जा चुकी है, लेकिन अभी भी 37 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं ने अपनी बिल राशि जमा नहीं करवाई गई है. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द बिल जमा करवाने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details