करसोग/मंडी: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद कर्मचारी संघ करसोग के कर्मचारियों ने सोमवार को केंद्रीय कार्यकारिणी के आदेशों पर विद्युत विधेयक 2020 का काले बिल्ले लगाकर विरोध जताया.
कार्यालय में पहुंचते की विधेयक के विरोध में सबसे पहले काले बिल्ले लगाए गए और विरोध के बीच अपना काम शुरू किया. कर्मचारी संघ का कहना है कि संशोधिच विद्युत विधेयक 2020 उपभोक्ता व बिजली कर्मचारी विरोधी है, इसलिए उपभोक्ताओं को भी इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए.
विधुत परिषद कर्मचारी संघ करसोग के प्रधान रूप भारती ने बताया कि यह बिल केंद्र सरकार की ओर से बिजली बोर्डों को निजीकरण की मंशा से लाया जा रहा है. इसके लागू होने पर बिजली वितरण का कार्य निजी हाथों में चला जाएगा. जिससे बिजली बहुत महंगी हो जाएगी, जो आम उपभोक्ताओं की पहुंच से बाहर हो जाएगी.