हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तताहर गांव में जले बिजली के उपकरण, बोर्ड से मुआवजे की मांग - mandi update

मंडी क्षेत्र के नबाही पंचायत के तताहर गांव में लोगों के बिजली से चलने वाली कई उपकरण जल गए. जिससे काफी नुकसान हुआ है. लोगों ने इसे बिजली बोर्ड की लापरवाही बताई है और बिजली बोर्ड को ही जिम्मेदार ठहराया है. उधर, विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन अरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Electrical equipment burnt in Tatahar village, people demanded compensation from the board
फोटो

By

Published : Mar 31, 2021, 1:43 PM IST

सरकाघाट/मंडी:मंडीक्षेत्र के तहत आने वाली नबाही पंचायत के तताहर गांव में अचानक बिजली से चलने वाले कई उपकरण जल गए है, जिससे लोगों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. इन उपकरणों में टीबी, एलईडी, बल्ब, लैपटॉप और चार्जर शामिल हैं. इस नुकसान के लिए लोगों ने बिजली बोर्ड को ही जिम्मेदार ठहराया है.

लोगों ने बिजली बोर्ड पर आरोप लगाया है कि बोर्ड की लापरवाही के चलते उनके हजारों रुपए के बिजली के उपरकण जल गए हैं. क्योंकि, बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी सही तरीके से लाइन की खराबी को दूर नहीं कर पाए हैं.

लोगो ने बिजली बोर्ड को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने बताया कि उनके गांव में दो दिन पहले ही बिजली का कार्य किया गया था और उसी रात को करीब 11.30 बजे विनीत ठाकुर के घर के पास बिजली की तारें टूट गईं और रात 12 बजे तक गांव में लोगों के घरों में बिजली के कई उपकरण जल गए. इस घटना में कई लोगों के एलईडी, लैपटॉप, चार्जर, बल्ब आदि जल गए है. लोगों ने कहा कि इससे उनको हजारों रुपए की नुकसान हुई है.

विभाग से की मुआवजे की मांग

उन्होंने इसके लिए बोर्ड को जिम्मेदार बताते हुए उनके जले उपकरणों का मुआवजा देने की मांग की है. उधर, विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन अरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा ‌है कि लाइन की सही तरीके से मरम्मत की गई थी.

ये भी पढ़े :-कलाकारों पर पड़ी कोरोना की मार, बेरोजगारी के साथ छाया आर्थिक संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details