जोगिंदर नगर, मंडीःनगर परिषद जोगिंद्रनगर के 7 वार्डों के लिए हुए चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. मतों की गिनती उपरांत चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अमित मेहरा ने बताया कि वार्ड नंबर-1 लक्ष्मी बाजार से 218 मतों के साथ ममता कुमारी विजेता रही जबकि प्यार चंद 180 मतों के साथ दूसरे और 17 मतों के साथ सुनील कुमार तीसरे स्थान पर रहे. साथ ही इस वार्ड में नोटा के लिए 2 मत पड़े.
वार्ड नंबर-2 गरोडू से 209 मत प्राप्त कर राजीव कुमार विजयी रहे जबकि केशव कुमार को 202 और परविंदर कुमार को 107 मत प्राप्त हुए और साथ ही इस वार्ड में नोटा को 9 मत पड़े.
वार्ड नंबर-3 कॉलेज क्षेत्र से 168 मत प्राप्त कर प्रेरणा ज्योति विजयी रही, जबकि प्रतिद्वंदी सविता कुमारी को 159 मत प्राप्त हुए और साथ ही इस वार्ड में नोटा को 6 मत प्राप्त हुए.
वार्ड नंबर-4 समलोट क्षेत्र से शिखा 219 मत हासिल कर विजेता रही जबकि अंजली 140 मतों के साथ दूसरे और रीता 6 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही और साथ ही इस वार्ड में नोटा को 4 मत पड़े.
वार्ड नंबर-5 अप्पर सेरी से 164 मतों के साथ प्यार चंद विजयी रहे जबकि 144 मतों के साथ भाग चंद दूसरे, 83 मतों के साथ दमनदीप सिंह तीसरे और 37 मतों के साथ अनिल कुमार चौथे स्थान पर रहे और साथ ही इस वार्ड में नोटा को 5 मत प्राप्त हुए.