मंडी:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जनता को लुभाने के लिए कई प्रकार की गारंटियों की पेशकश कर रही है और कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार आते ही लोगों को सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन इस बार प्रदेश में कांग्रेस को बाड़ लगाकर आने ही नहीं दिया जाएगा. यह बात हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिले के सराज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. (CM Jairam Thakur on Congress)
उन्होंने छतरी के गत्तु में अपने जन संबोधन में कहा कि कुछ विपक्षी आज कल प्रदेश में महिलाओं को सरकार बनने के बाद 1500 रुपए हर माह देने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनसे यह भी पूछना चाहिए कि देश में जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां पर क्या महिलाओं को इस प्रकार की सुविधा मिल रही है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों के समय में मात्र लोगों को बरगलाने के लिए कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की बात कह रही है, लेकिन हकीकत यह है कि इस बार प्रदेश में रिवाज बदलते हुए भाजपा के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. सीएम ने विपक्षी दल को घेरते हुए कहा कि जनता को सुविधाएं देने की गारंटी दे रही हैं, लेकिन एक लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस की सरकारों ने कभी जनता को राहत देने के बारे में नहीं सोचा.