मंडी: नेरचौक बाजार की 52 वर्षीय बुजुर्ग सलोचना देवी ने डीजीपी को ऑनलाइन शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है, वहीं सलोचना के पुत्र रजनीश सोनी ने 1100 नंबर पर कॉल करके बल्ह थाना पुलिस की शिकायत की है.
डीजीपी को भेजी शिकायत में सलोचना देवी ने लिखा है कि बीती 28 अक्टूबर को तीन लोगों ने उसके बेटे रजनीश सोनी के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसे जबरन गाड़ी में ले जाने का प्रयास किया. इस पूरी घटना का वीडियो भी बल्ह थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
सलोचना ने एफआईआर में लिखा है कि 15 दिनों के बाद उसके बेटे को बल्ह थाना से फोन आया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उसे थाने में आना होगा. सलोचना देवी ने आरोप लगाया है कि बल्ह थाना पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों को संरक्षण दे रही है और उनके बेटे को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है.