हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: हिमाचल में कोरोना से 8वीं मौत, हमीरपुर की 80 वर्षीय वृद्धा ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस से मंगलवार को हिमाचल में आठवीं मौत हो गई है. नेरचौक अस्पताल में उपचाराधीन हमीरपुर जिला की सुजानपुर तहसील के जंगलबैरी की 80 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है. कोविड अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है.

Elderly woman dies of corona
Elderly woman dies of corona

By

Published : Jun 30, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:19 PM IST

मंडी:कोरोना वायरस से मंगलवार को हिमाचल में आठवीं मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल नेरचौक में उपचाराधीन हमीरपुर जिला की सुजानपुर तहसील के जंगलबैरी की 80 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है.

बुजुर्ग महिला कोरोना के अलावा बीपी, मधुमेह व अन्य रोगों की समस्याओं से जूझ रही थीं. महिला की दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है.

महिला की हमीरपुर में 22 जून को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्हें 23 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. कोविड अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है.

वहीं, राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा 948 पर पहुंच गया है. जिसमें से एक्टिव केस 358 हैं. इनमें से 569 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. साथ ही अब तक कोरोना से अछूते रहे हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details