मंडी:वन मंडल मंडी की फॉरेस्ट रेंज द्रंग के नारला जंगल में एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत 71वें मंडल स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया. द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने वन महोत्सव की अध्यक्षता की.
इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि जल, जंगल, जमीन बहुमूल्य संपदा है. इनके संरक्षण से जीवन स्वस्थ है. प्रदेश भर में 21 जुलाई से एक बूटा बेटी के नाम योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है. सूबे भर में इस योजना को वन विभाग के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी अनमोल कार्यक्रम को भारत वर्ष में चलाया. 'एक बूटा बेटी के नाम' मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई योजना बेटी अनमोल योजना में एक यादगार मील पत्थर साबित हो रही है.
विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि वन मंडल मंडी में इस वर्ष सरकार ने 380 हेक्टेयर भूमि में लगभग तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसमें सरकार और वन विभाग की प्राथमिकता है कि चौड़े पत्तेदार व फलदार पौधों को अधिक से अधिक संख्या में रोपा जाए, ताकि वनों के उपर आश्रित लोगों को फायदा हो और पयावरर्ण संरक्षण भी सुनिश्चित हो सके.