सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में ग्रामीणों के घरों के ऊपर से ट्रांसमिशन लाइन गुजारने के खिलाफ जारी धरना अपने आठवें दिन में पहुंच गया है. बीते कल धरने पर बैठे ग्रामीणों और एसडीएम के मध्य वार्ता का दौर भी चला, लेकिन अभी तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है.
वहीं, इस मामले में आंदोलन कर रहे प्रभावित लोगों की ओर से चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में शुक्रवार को पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहन लाल ठाकुर भी शामिल हुए.
धरना स्थल पर बैठकर लोगों की हौंसला अफजाई
पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने प्रभावितों की मांगों का समर्थन करते हुए धरना स्थल पर बैठकर लोगों की हौंसला अफजाई की. इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद के वार्ड नंबर-13 के पार्षद गोपाल कृष्ण कपूर सहित मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अरुण प्रकाश आर्य भी मौजूद रहे.
हाईवोल्टेज वायर गुजरने से जान व माल को खतरा
सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रभावितों के मामले को लेकर उदासीन रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि प्रभावितों की मांगें बिल्कुल जायज हैं और मौके पर हाईवोल्टेज वायर गुजरने से उनके जान व माल को खतरा है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस प्रकार की दमनकारी नीति लोकतंत्र के लिए एक गहरा आघात है.