सरकाघाट: ढाबों, रेस्टोरेंट और होटल में घरेलू गैस सिलेंडर प्रयोग करने पर आठ कारोबारियों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना एसडीएम कोर्ट सरकाघाट ने कारोबारियों पर लगाया है. इस बात की पुष्टि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पंकज शर्मा ने की है.
कोरोबारियों पर लगा जुर्माना
पंकज शर्मा ने कहा कि इन कारोबारियों को अपने होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में दिवाली से कुछ दिन पहले निरीक्षण के दौरान घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया था. उस दौरान विभाग ने इनसे 11 गैस सिलेंडर जब्त किए गए थे और इन पर केस भी किए गए थे.
एसडीएम ने लगाया जुर्माना