हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहर से 10 हजार लोग लौटे मंडी, अब शिक्षण संस्थान नहीं होंगे क्वारंटाइन केंद्र - शैक्षिक संगरोध केंद्रों पर डीसी मंडी

अब सरकार ने शिक्षण संस्थानों में बने क्वारंटाइन केंद्रों को 28 मई तक खाली करने को कहा है. प्रशासन ने जिला मंडी में यह प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब जो भी लोग आ रहे हैं उन्हें शिक्षण संस्थानों की बजाए अन्य क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है.

DC Mandi on Educational quarantine centers
शैक्षिक संगरोध केंद्रों पर डीसी मंडी

By

Published : May 25, 2020, 1:15 PM IST

मंडी: प्रदेश सरकार के निर्देशानुरूप अब जिला मंडी में स्कूलों, कॉलेजों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र नहीं बनाया जा रहा है. पहले बाहरी राज्यों से ज्यादा संख्या में लोग मंडी आ रहे थे. उस वक्त पंचायतों व अन्य भवनों के अलावा शिक्षण संस्थानों में भी क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए थे. वहीं, अब सरकार ने शिक्षण संस्थानों में बने क्वारंटाइन केंद्रों को 28 मई तक खाली करने को कहा है.

प्रशासन ने जिला मंडी में यह प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें शिक्षण संस्थानों की बजाए अन्य क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है. वर्तमान में शिक्षण संस्थानों में बने क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इन सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आने के सात दिन बाद होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है. इस संबंध में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. शिक्षण संस्थानों में बने क्वारंटाइन केंद्र खाली किए जा रहे हैं.

वीडियो

वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बीते एक महीने में बाहरी राज्यों से 10 हजार व्यक्ति जिला मंडी लौटे हैं. इनमें से 6,700 लोगों ने 14 दिन की अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है. वहीं, अन्य होम व संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे लोग 14 दिन की अवधि पूरी करने के बाद क्वारंटाइन से मुक्त हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Covid 19: कोरोना संक्रमित युवती को संधोल से डांगसीधार के कोविड केयर सेंटर में किया गया शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details