हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi News: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी पर बढ़ा विवाद, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप - रोहित ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बंद करने के आरोप लगाए हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जयराम ठाकुर पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है. (Rohit Thakur on Jairam Thakur) (Sardar Patel University Controversy)

Sardar Patel University Controversy
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी विवाद

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 8:17 AM IST

शिमला: नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर मंडी जिले में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को कमजोर कर इसे बंद करने के आरोप लगाए हैं. इस पर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पलटवार किया है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि जयराम ठाकुर को बच्चों के भविष्य से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने केवल राजनीतिक लाभ के लिए बिना किसी सुविधा और स्टाफ के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी खोली थी. शिक्षा मंत्री ने जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया कि वे हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को अंधकार में झोंकने पर आमादा है.

शिक्षा मंत्री का जयराम ठाकुर पर आरोप: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) का मुद्दा उठाकर जयराम ठाकुर केवल राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. केवल मात्र अपने अहम की तुष्टि के लिए जयराम ठाकुर हजारों युवाओं के भविष्य को अंधकार में झोंकने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए जयराम ठाकुर ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को केवल कॉलेज के एक भवन में शुरू किया. यहां पर गुणात्मक शिक्षा तो दूर, छात्रों के लिए कक्षा लगाने की सही व्यवस्था नहीं थी और न ही उनकी परीक्षाएं करवाने में विश्वविद्यालय सक्षम हो पाया. जयराम ठाकुर ने सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी खोली और स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया.

'कॉलेजों ने की पटेल यूनिवर्सिटी से हटाने की मांग': शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में पर्याप्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भी नहीं है. ऐसे में वहां पढ़ रहे छात्रों को उचित सुविधाएं कैसे मिल सकती हैं. ऐसे में कुछ कॉलेजों ने स्वयं लिख कर दिया था कि उन्हें सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से हटाकर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में शामिल किया जाए, ताकि उनके यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 500 से ज्यादा टीचिंग स्टाफ है और नॉन टीचिंग स्टाफ भी पर्याप्त संख्या में हैं.

'पटेल युनिवर्सिटी बंद करने का नहीं कोई इरादा': शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार का सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बंद करने का कोई इरादा नहीं है. इसके अलावा न ही इस यूनिवर्सिटी को बंद किया जा रहा है, लेकिन जयराम ठाकुर ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिर से सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का राग छेड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सिर्फ लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. अच्छा होता कि सत्ता में रहते हुए वे यूनिवर्सिटी खोलने के लिए पहले आधारभूत ढांचा विकसित करते. मगर खेद की बात है कि उन्हें केवल अपने राजनीतिक लाभ की चिंता थी, बच्चों के भविष्य से उनका कोई लेना देना नहीं है.

शिक्षा मंत्री ने जयराम ठाकुर को घेरा:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय की बात छेड़ कर जयराम ठाकुर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राज्य के लोग उनकी बातों में नहीं आने वाले हैं. प्रदेश की जनता भाजपा की इस छल की राजनीति से अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बोले: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बंद हुई तो होगा आंदोलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details