मंडी:हिमाचल की छोटी काशी मंडी में अब मृतकों का अंतिम संस्कार ग्रीन क्रिमेटोरियम से होगा. नगर के मुख्य मोक्ष धाम हनुमान घाट में करीब 35 लाख रुपए की लागत से बने ग्रीन क्रिमेटोरियम का सोमवार को उद्घाटन कर दिया गया. साथ ही इसे अंतिम संस्कार के लिए भी शुरू कर दिया गया है. मंडी नगर निगम की मेयर दीपाली जसवाल और डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा समेत शहर की विभिन्न सामाजिक- धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यहां पहुंचकर ग्रीन क्रिमेटोरियम की संचालन प्रक्रिया को देखा-परखा, जिसके बाद इस ईको फ्रेंडली क्रिमेटोरियर को अंतिम संस्कार के लिए जनता को समर्पित कर दिया गया.
एक से डेढ़ क्विंटल लकड़ी में होगा दाह संस्कार:मेयर दीपाली जसपाल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका में बसे मंडी शहर के निवासी और समाजसेवी डॉ. पुष्पराज कपूर के प्रयासों से पूरा हुआ है. पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक महत्वपूर्ण और सार्थक प्रयास है. इस ईको फ्रेंडली यूनिट को मंडी निवासी अमेरिका में बसे शिक्षाविद पुष्प कपूर ने फाइनेंस किया है. वे बरसों पहले अमेरिका में जा बसे, लेकिन मंडी नहीं छोड़ा. वे निरंतर मंडी के विकास कार्यों में सहयोग करते आ रहे हैं.