मंडी: पड्डल मैदान में 30 मई सोमवार को ‘ईट राइट मेला’ आयोजित किया (EAT RIGHT FAIR IN MANDI)जाएगा. आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में लगने वाले इस एक दिवसीय मेले का उद्देश्य लोगों को उत्तम आहार को लेकर जागरूक करना होगा. यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को मेले की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता के बाद दी. उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा देश के सभी जिला मुख्यालयों में ईट राइट मेले का आयोजन किया जा रहा. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग मंडी को नोडल विभाग बनाया गया है.
EAT RIGHT FAIR IN MANDI : 30 मई को लगेगा ‘ईट राइट मेला’ 15 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन - EAT RIGHT FAIR IN MANDI
मंडी के पड्डल मैदान में 30 मई सोमवार को ‘ईट राइट मेला’ आयोजित किया (EAT RIGHT FAIR IN MANDI)जाएगा. मेले के दौरान 27 स्टॉल लगाए जाएंगे. वहीं, 15 प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.
मेले में लगेंगे 27 स्टॉलः स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करने और प्राकृतिक खेती को लेकर जागरूकता के लिए 27 स्टॉल व प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. इनके जरिए लोगों को पौष्टिक भोजन की आदत को लेकर प्रेरित किया जाएगा. इसमें कृषि, ग्रामीण विकास अभिकरण, बागवानी, पशुपालन, उद्योग, आयुर्वेद, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग समेत अन्य सभी संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाएगा. प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल्स के साथ -साथ स्थानीय खाद्य पदार्थ, जैविक उत्पाद के साथ-साथ एचपीएमसी, मिल्कफेड आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे.
वॉकथॉन का होगा आयोजनः 30 मई को सुबह 7 बजे 14-16 और 16-18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए वॉकथॉन आयोजित की जाएगी. मेले में स्लो साइकिलिंग का भी आयोजन होगा. इस अवसर पर लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.समारोह का शुभारंभ सुबह 10 बजे और समापन शाम 5 बजे होगा.
15 प्रतियोगिताएं होंगी: मेले में रस्सा-कशी, म्यूजिकल चेयर, स्लो साइकिलिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला, नृत्य, नारा लेखन, गीत-संगीत सहित करीब 15 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. मेले में होमगार्ड बैंड का प्रदर्शन भी होगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP