मंडी: हिम सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय चिकित्सालय मंडी के सभागार में जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि यह अभियान जिला में 27 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है.
इस अभियान का उद्देश्य जिला में कोरोना महामारी के बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा सेंपलिंग करना है. उन्होंने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत व गांव में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाए. इसके लिए प्रत्येक स्वास्थ्य खण्ड में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए दो-दो गाड़ियां लगाने के निर्देश दिए.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिस घर में टेस्टिंग में करोना मरीज पाया जाता है, उस घर के साथ में लगते घरों के लोगों की भी टेस्टिंग की जाए, ताकि वायरस के फैलने के खतरे को टाला जा सके. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों के स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें तुरन्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.