हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीवाईएफआई ने रैली निकाल किया राज्य सम्मेलन का आगाज, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, महिला हिंसा रहेगे मुख्य मुद्दे - Democratic youth meeting

देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मंडी शहर में एक रैली निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाए व जमकर प्रदर्शन किया.सभा का आरोप है कि मौजूदा सरकारें बेरोजगारी और महंगाई पर काबू करने में नाकाम साबित हुई है.

DYFI launches rally
डीवाईएफआई ने रैली निकाल किया राज्य सम्मेलन का आगाज.

By

Published : Dec 7, 2019, 6:51 PM IST

मंडी: देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा संसद का घेराव करने वाली है. इसके साथ ही महिला हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर भी नौजवान सभा सरकार की निंदा करती है. जिला मंडी में देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा और आगामी रूप रेखा तैयार करने के लिए मंडी में डीवाईएफआई का राज्य सम्मेलन आरंभ हुआ.

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मंडी शहर में पड्डल से चैहाट्टा बाजार तक एक रैली निकाल कर सम्मेलन का आगाज किया. इस दौरान सभा ने सरकार विरोधी नारे लगाए व जमकर प्रदर्शन किया. सभा का आरोप है कि मौजूदा सरकारें बेरोजगारी और महंगाई पर काबू करने में नाकाम साबित हुई है. इसके साथ ही सभा ने आरोप लगाया है कि सरकारें आए दिन महिलाओं के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने में भी असमर्थ साबित हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

सभा का मानना है कि सभी मामलों में मौजूदा सरकारों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, जिसके चलते देश व प्रदेश की जनता अव्यवस्था के आलम से जूझ रही है. सभा के अनुसार सरकार 27 तारीख को अपने 2 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाएगी, लेकिन हिमाचल प्रदेश में 15.2 प्रतिशत की दर से बेरोजगारी बढ़ रही है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश तेजी से बेरोजगारी बढ़ने वाला राज्य बन गया है. बेरोजगारी की वजह से पूरे देश में युवा हताश है जिसके कारण युवा नशे के दलदल में फंस रहा है.

सभा का कहना है कि इस रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि दोनों सरकारें अपनी नीतियों को बदले अन्यथा नौजवान सभा आने वाले समय में अपने आंदोलन को और उग्र करेगी व संसद का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details