मंडी: देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा संसद का घेराव करने वाली है. इसके साथ ही महिला हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर भी नौजवान सभा सरकार की निंदा करती है. जिला मंडी में देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा और आगामी रूप रेखा तैयार करने के लिए मंडी में डीवाईएफआई का राज्य सम्मेलन आरंभ हुआ.
भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मंडी शहर में पड्डल से चैहाट्टा बाजार तक एक रैली निकाल कर सम्मेलन का आगाज किया. इस दौरान सभा ने सरकार विरोधी नारे लगाए व जमकर प्रदर्शन किया. सभा का आरोप है कि मौजूदा सरकारें बेरोजगारी और महंगाई पर काबू करने में नाकाम साबित हुई है. इसके साथ ही सभा ने आरोप लगाया है कि सरकारें आए दिन महिलाओं के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने में भी असमर्थ साबित हुई है.