मंडी: कोरोना काल में निस्वार्थ समाज सेवा करने वाले कई लोग लाखों जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सहायता करने वाले ये लोग धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों के लिए मानवता के धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं. मंडी में एक टेलर ममिनूर हुसैन भी इन्हीं लोगों में से एक हैं.
मंडी शहर में खत्री सभा के पास दर्जी की दुकान चलाने वाले ममिनूर हुसैन मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले हैं. ममिनूर बीते 22 वर्षों से मंडी जिला में अपना रोजगार चला रहे हैं. ममिनूर हुसैन दर्जी की दुकान चलाते हैं और अपनी दुकान में कुछ और लोगों को भी रोजगार देते हैं. लॉकडाउन के चलते ममिनूर की दुकान बंद है और ऐसे में वो घर में आराम से बैठने के बजाय मानवता की सेवा करने में जुटे हैं.
पत्नी शबाना हुसैन, बेटी चांदनी और कारीगर सफी के साथ मिलकर ममिनूर घर पर ही मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं. ममिनूर हुसैन बताते हैं कि वह रोजाना डेढ़ से दो सौ मास्क बनाकर लोगों को मुफ्त बांट रहे हैं, ताकि लोग कोरोना के संक्रमण से बच सकें. वहीं उनकी पत्नी शबाना हुसैन अपने पति का इस कार्य में पूरी लग्न के साथ हाथ बंटा रही है. शबाना सभी से विपदा की इस घड़ी में दूसरों की मदद का आह्वान भी कर रही हैं.
छोटी काशी मंडी में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कोरोना संकट के दौरान निस्वार्थ भाव से जनसेवा में जुटे हुए हैं. कुछ लोग राहत राशि देकर कोरोना वॉरियर्स बन रहे हैं तो कुछ खुद फील्ड में उतरकर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी तक स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ पाए हैं. हालांकि नियम तोड़ने वालों पर मंडी पुलिस की पैनी नजर है और नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.