मंडी: सीएचसी बलद्वाड़ा (CHC Baldwara) में सोमवार को उस समय स्थिति बिगड़ गई जब भारी बारिश के बीच अस्पताल की छत से झरना बहने लगा. इस दौरान छत से इतना पानी बहने लगा कि अस्पताल का कॉमन रूम पानी से भर गया. इस पानी से अस्पताल के वार्डों को बचाने के लिए अस्पताल के कर्मचारी डटे रहे और बाल्टियों के हिसाब से पानी को बाहर निकाला गया.
सभी स्टाफ और मरीज जब यहां से अंदर गए तो सभी को भीगते हुए अंदर और बाहर आना जाना पड़ा. कुछ देर के लिए तो इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) के कॉमन रूप को देखकर लग रहा था कि यह तालाब बन गया है. हालांकि बाद में अस्पताल के आला अधिकारियों तक जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.