मंडी/सरकाघाट:दुर्गम क्षेत्रों से सरकाघाट के लिए बस न होने की वजह से कई अभ्यर्थी एनटीसी परीक्षा देने से रह गए. एचआरटीसी की लापरवाही का खामियाजा अभ्यर्थियों को झेलना पड़ा. अभ्यर्थियों ने इसे लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
एचआरटीसी की लापरवाही, बच्चों के भविष्य पर पड़ी भारी
एचआरटीसी की लापरवाही कई विद्यार्थियों के भविष्य पर भारी पड़ गई है. प्रदेशभर में रविवार को आयोजित हुई एनटीसी परीक्षा के सरकाघाट केंद्र में परीक्षा देने के लिए दुर्गम इलाकों से आने वाले कई गरीब अभ्यर्थी बस नहीं आने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए. कई विद्यार्थियों को हजार हजार रुपए खर्च करके टैक्सी करके परीक्षा देने आना पड़ा. यह सब एचआरटीसी सरकाघाट निगम की लापरवाही का नतीजा है.