हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

30 करोड़ की लागत से बनेगा डबललेन पुल, लोक निर्माण विभाग ने तैयार की डीपीआर

सिधपुर कोठी पतन में 30 करोड़ की लागत से डबल लेन पुल बनेगा, जिससे मंडी व कांगड़ा जिला के बीच की दूरी कम होगी. पुल के बनने से धर्मपुर से कोठी, लांगणा, पंजालग, लडभड़ोल, बैजनाथ, पालमपुर, धर्मशाला, पठानकोट जाने के लिए करीब 40 से 50 किमी दूरी कम होगी.

डबललेन पुल का होगा निर्मा
डबललेन पुल का होगा निर्माण

By

Published : Nov 21, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 10:30 PM IST

धर्मपुर: उपमंडल के सिधपुर कोठी पतन में 30 करोड़ की लागत से डबल लेन पुल बनेगा, जिससे मंडी व कांगड़ा जिला के बीच की दूरी कम होगी. पुल के बनने से धर्मपुर से कोठी, लांगणा, पंजालग, लडभड़ोल, बैजनाथ, पालमपुर, धर्मशाला, पठानकोट जाने के लिए करीब 40 से 50 किमी दूरी कम होगी. धर्मपुर विस क्षेत्र के लोगों की ज्यादातर रिश्तेदारी जोगिन्द्रनगर विस क्षेत्र में है और यहां अक्सर लोगों का आना-जाना एक दूसरे के घर लगा रहता है.

यहां वाया धर्मपुर नेरी होते हुए करीब 30 से 50 किमी का सफर करके पंहुचना पड़ता है, जिससे पैसा व समय दोनों बर्बाद होते हैं. लोनिवि ने पुल बनाने के लिए कवायत तेज कर दी है. यहां जगह की जांच भी कर ली गई है.

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को इसका प्रारूप बनाने के आदेश जारी किए थे. पुल के बन जाने से जहां मंडी जिला के लोगों को लाभ पंहुचेगा. वहीं, कांगड़ा जिला के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

Last Updated : Nov 21, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details