मंडी: बल्ह में देवता के नाम पर जातीय भेदभाव मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले की जांच डीसएपी (लीव रिजर्व) अनिल पटियाल को सौंपी गई है. आरोपी नाचन भाजपा मंडल के पूर्व पदाधिकारी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है.
पुलिस का तर्क है कि अभी प्रभावित की कास्ट वेरीफाई की जा रही है. तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि मौके की वीडियोग्राफी भी की गई है.
गौरतलब है कि थाना बल्ह में नरपत गांव त्रयामली डाकघर ब्रिखमणी तहसील थाना बल्ह जिला मंडी ने शिकायत पत्र दिया था कि पहली मार्च को देवता के साथ आए लोगों के लिए जब वह भोजन तैयार कर रहे थे तो आरोपी नरेंद्र कुमार पुत्र देवकीनंदन गांव त्रियांबली घर आया और इन्हें जातिसूचक शब्द कहे. शिकायतकर्ता का आरोप है कि चूल्हे में पानी डालकर खाने की सामग्री को बाहर फेंका और बर्तनों की भी तोड़फोड़ की.
पुलिस ने बल्ह थाना में अभियोग संख्या 65/20 के तहत एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था. उधर, एसपी मंडी गुरेदव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच का जिम्मा डीएसपी (एलआर) अनिल पटियाल को सौंपा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कहां रहेगा कितना तापमान, जानिए यहां...