सरकाघाट/मंडीः बलद्वाड़ा बाजार के साथ ही कारनी में स्थित कृषि विभाग के बीज केंद्र में रोजाना उमड़ रही भीड़ की सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रपाल स्वयं अपनी टीम के साथ बीज केंद्र पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस के द्वारा यहां पर पहुंचकर लोगों को कड़ी हिदायतें सामाजिक दूरी कायम की है. वीरवार को डीएसपी चंद्रपाल स्वयं अपनी टीम के साथ बीज केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने कृषि केंद्र का निरीक्षण किया.
20 लोगों को ही एक समय में आने की अनुमति
इस दौरान कई लोग वहां पर पुलिस को देखकर पहले ही चौकन्ने हो गए और दूर-दूर खड़े हो गए. डीएसपी ने इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी हिदायतें दी कि सामाजिक दूरी और कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए यहां पर मात्र 20 लोगों को ही एक समय में आने की अनुमति प्रदान की जाए और पूरी सावधानी के साथ बीज दिए जाएं.