हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में शनिवार और गुरुवार को लिया जाएगा सूखा कूड़ा

नगर परिषद की बैठक सरकाघाट में आयोजित हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब हर वीरवार और शनिवार को सूखा कचरा उठाया जाएगा, जबकि हर रोज गीला कूड़ा उठाया जाएगा.

Dry waste will be collected in Sarkaghat on Saturday and Thursday
फोटो.

By

Published : Nov 22, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 3:38 PM IST

सरकाघाट:नगर परिषद की बैठक सरकाघाट में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ ने की. बैठक में विशेष तौर पर एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने शिरकत की.

बैठक में नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ शहर की साफ सफाई को लेकर वि‌भिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब हर वीरवार और शनिवार को सूखा कचरा उठाया जाएगा, जबकि हर रोज गीला कूड़ा उठाया जाएगा.

नगर ‌परिषद ने जो लोग सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग नहीं देंगे उनसे कूड़ा नहीं लिया जाएगा. इस मौके पर शहर में सफाई के लिए सभी शहरवासियों की सहभागिता को जरूरी बताया गया. नगर परिषद अध्यक्ष ने कर्मचारियों से कहा कि वह पूरी ईमानदारी के साथ लोगों से गीला और सूखा कचरा लें, इसमें किसी प्रकार की रियासत किसी को न दें. क्योंकि इस तरह से सभी लोग एक दूसरे को देखकर फिर से सूखा और गीला कचरा एक साथ देने लगते हैं.

उन्होंने कहा कि सूखे कचरे के लिए जो दो दिन निर्धारित किए गए हैं उनके अलावा अन्य दिनों में सूखा कचरा न लें. इसके साथ ही एसडीएम ने नगर परिषद के कर्मचारियों को आदेश दिए कि शहर को दूषित करते हुए अगर कोई भी दिखे तो उसकी शिकायत करें, ताकि उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस मौके पर अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 8, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details