हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिराज: ढाबे में शराब पीने से मना करना संचालक को पड़ा महंगा, दबंग ने जग से फोड़ दिया सिर - मंडी क्राइम न्यूज

मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में नशेड़ियों ने एक ढाबा संचालक के साथ मारपीट की और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. संचालक की गलती बस इतनी थी कि उसने दबंगों को ढाबे में शराब पीने से मना किया था. (Mandi crime news)

Mandi crime news
Mandi crime news

By

Published : Nov 25, 2022, 6:00 PM IST

सराज:मंडी जिले के सराज केथुनाग बाजार में नशेड़ियों ने जमकर आतंक मचाया. घटना के बारे में बताया जाता है कि एक ढाबा संचालक ने कुछ नशेड़ियों को होटल में शराब पीने से मना किया. इससे सभी शराबी नाराज हो गए और उनपर हमला कर दिया. पीड़ित के अनुसार दबंग ठेकेदार का बेटा है. (Drunken attacked dhaba operator in seraj)(seraj crime news)

क्या मामला है?:ढाबा संचालक सोनू ठाकुर बताते हैं कि ढाबे के कुक लेसर सिंह और राजकुमार बीते वीरवार को सवा नौ बजे ढाबे पर रात का खाना खा रहे थे. तभी ठेकेदार नंद लाल का बेटा दो युवकों के साथ आया. वह सभी शराब पीने के मूड में थे. हमने उनसे कहा कि आप होटल में खाना खा लीजिये लेकिन शराब नहीं पी सकते हैं. इस बात से गुस्साए दबंगों ने मुझे गालियां दी और मेरे ऊपर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया. यही नहीं उन्होंने होटल में तोड़फोड़ भी की.

"मेरे स्टाफ की पिटाई भी की है. कुर्सियां और टेबल के ऊपर रखे स्टील की जग से हमला करके लहुलुहान कर दिया. खून से लथपथ को 14 किलोमीटर दूर जंजैहली अस्पताल ले गए. जहां घायल को प्राथमिक उपचार देकर नैरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया."-सोनू ठाकुर, ढाबा संचालक

पुलिस पर आरोप:ढाबा संचालक सोनू ठाकुर का कहना है कि इस मामले की जानकारी जब पुलिस को दी तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कर लिया. जबकि आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उनका आरोप है कि दबंग ठेकेदार का बेटा होने के कारण पुलिस उन पर कार्रवाई करने से कतरा रही है. उन्होंने कहा कि रात 9 बजे की घटना है. सुबह 2 बजे तक न तो आरोपी का मेडिकल करवाया गया और न तो कोई कार्रवाई की गई. पीड़ित का रात को ही मेडीकल करवा दिया गया था. जिसे बाद में रेफर कर दिया था. बाकी तीनों आरोपियों का मेडिकल तक पुलिस नहीं करवा सकी थी.

मेडिकल तक नहीं करवा सकी पुलिस:एसएचओ जंजैहली रूप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित ढाबा मालिक सोनू ठाकुर की शिकायत पर केस दर्ज कर दिया गया है. 451,504,506,434,323 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई जारी है. एसएचओ जंजैहली रूप सिंह ने ढाबा संचालक के भाई के साथ दूरभाष पर बताया कि आरोपी दिनेश कुमार, नंद ठेकेदार का लड़का है. उसका मेडिकल मत करवाओ क्योंकि इससे आपका केस कमजोर होगा.

ये भी पढ़ें:मंडी: शराबी युवक ने आलू छीलने वाले पिलर से पुलिसकर्मी पर किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details