सुंदरनगर: मंडी जिला में हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है. न्यू ईयर की रात एक 19 वर्षीय प्रवासी युवक नशे में धुत होकर डेंटल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया. मंगलवार देर रात हॉस्टल की एक छात्रा ने वॉर्डन को किसी अज्ञात व्यक्ति के हॉस्टल में घुसने की सूचना दी.
इस पर वॉर्डन ने हास्टल में अज्ञात व्यक्ति को ढूंढना शुरू किया. हॉस्टल के शौचालय में किसी व्यक्ति की मौजूदगी का शक वॉर्डन को हुआ. वॉर्डन फौरन शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर मामले की सूचना सुंदरनगर पुलिस थाना को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नशे में धुत आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से बाहर निकाला. आरोपी की पहचान 19 वर्षीय बंधनू निवासी झारखंड के तौर पर हुई है.