हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, दिनदहाड़े नशे में धुत चालक को किया गिरफ्तार - पुलिस ने नशे में धुत चालक को किया गिरफ्तार

मंडी में ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर ने दिनदहाड़े नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर एमवी एक्ट की धारा 185 में मामला दर्ज किया है. आरोपी पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप है.

Drunk driver arrested in Sundernagar
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Feb 6, 2020, 7:24 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस नशेड़ी चालकों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है. सुंदरनगर में ट्रैफिक पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. मामले में ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर दिनदहाड़े शराब पीकर जीप चला रहे आरोपी को हिरासत में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर में तैनात महिला आरक्षी प्रेमलता एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुराना बस स्टैंड से सिनेमा चौक की ओर गश्त पर मौजूद थी. इसी दौरान ललित चौक की तरफ से एक जीप आई जिसका चालक नशे में धुत था. महिला आरक्षी को जैसे ही इस बात की भनक लगी उन्होंने इस बार में ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया.

वीडियो रिपोर्ट

ट्रैफिक पुलिस ने जीप चालक को पीएनबी बैंक के पास दबोचा. जिसके बाद पुलिस ने अल्कोहल सेंसर के माध्यम से उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. आरोपी की शिनाख्त कमल चंद भोरंज जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 185 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो देखना और वायरल करना पड़ा महंगा, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details