सुंदरनगर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जोन सुंदरनगर ने निर्णय लिया है कि केमिस्ट जोन के तहत आने वाले सभी केमिस्ट और ड्रगिस्ट अपनी दुकानों को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खोल सकेंगे.
केमिस्ट जोन के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार दुकानों को खुला रखने का समय सुबह 9 बजे से लेकर रात 8बजे तक तय किया गया है, लेकिन इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते बाजारों की ओर लोगों का रुख नहीं हो रहा है. जिसके चलते दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बात को मद्देनजर रखते हुए जहां एक और व्यापारी वर्ग ने भी दुकानों को सुबह 9 बजे से लेकर शाय 6 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया है। इसी संदर्भ में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है.