सुंदरनगर: प्रशासन के लाख दावों के बाद भी हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिला मंडी के सुंदरनगर का है. यहां पुलिस ने सलापड़ा पुल के पास एक शख्स को 17.19 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
सुंदरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 17.19 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार - नशा तस्कर गिरफ्तार
जिला मंडी के सुंदरनगर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. नशा तस्कर के पास से 11.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. आरोपी पंजाब का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार सलापड़ पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई राजेंद्र ठाकुर पुलिस टीम सहित नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित जिला के मुख्य द्वार सलापड़ पुल पर मौजूद थे. इसी दौरान जांच के लिए बिलासपुर की ओर से आ रही कार को रोका. घबराहट में कार की अगली सीट पर बैठे युवक ने एक पैकेट को बाहर फेंका. जांच के दौरान पैकेट से 17.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
आरोपी की पहचान गौरव कुमार (28 वर्ष), निवासी सेक्टर 36, चंडीगढ़ के रूप में हुई है. थाना प्रभारी सुंदरनगर एसआई प्रकाश चंद ने मामले की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.