हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा कारोबारियों पर मंडी पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 दिनों में बड़ी खेपों के साथ तस्कर गिरफ्तार

मंडी पुलिस द्वारा आए दिन नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. बल्ह थाना के अंतर्गत पुलिस टीम ने पिछले दिनों ऑल्टो कार चालक से 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की थी. 2014 के बाद पकड़े गए मादक पदार्थों में यह सबसे बड़ी बरामदगी थी. वहीं, गत रात्रि को बल्ह थाना की टीम ने नाके के दौरान 337 ग्राम हीरोइन के साथ हरियाणा के दो युवकों को पकड़ा है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है. प्रदेश में मंडी पुलिस के द्वारा पकड़ी गई हीरोइन की यह सबसे बड़ी खेप है.

By

Published : Dec 21, 2020, 9:29 PM IST

drug smuggler arrested in mandi
फोटो.

मंडी: जिला पुलिस द्वारा आए दिन नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है, लेकिन बावजूद इन शातिरों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. बल्ह थाना के अंतर्गत पुलिस टीम ने पिछले दिनों ऑल्टो कार चालक से 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की थी.

2014 के बाद पकड़े गए मादक पदार्थों में यह सबसे बड़ी बरामदगी थी. वहीं, गत रात्रि को बल्ह थाना की टीम ने नाके के दौरान 337 ग्राम हीरोइन के साथ हरियाणा के दो युवकों को पकड़ा है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है. प्रदेश में मंडी पुलिस के द्वारा पकड़ी गई हीरोइन की यह सबसे बड़ी खेप है.

वीडियो.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 1 सितंबर से 21 दिसंबर तक बल्ह थाना की टीम ने एनडीपीएस एक्ट तहत अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए बेहतर कार्य किया है.

स्पेशल टीम का गठन

उन्होंने कहा कि बल्ह थाना की टीम ने लगातार 512 ग्राम हेरोइन और 10 किलो चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के मामलों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो कि लगातार बेहतर कार्य कर रही है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 337 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक नेशनल हाईवे 21 बिलासपुर से लेकर मनाली तक नेटवर्क के तहत इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है और इन युवकों के साथ इस काले कारोबार में संलिप्त बिलासपुर, मंडी व कुल्लू के अन्य अपराधी भी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

पूरे प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बढ़ गए हैं

बता दें कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पूरे प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बढ़ गए हैं, पिछले दिनों सुंदरनगर थाना की टीम ने कुल्लू जिला के सैंज निवासी से 510 ग्राम चरस, मंडी सदर की टीम ने इनोवा कार चालक से 63 किलोग्राम पोस्ता दाना डोडा व दो अलग-अलग मामलों में बल्ह और सदर थाना की टीम में 3 किलो के करीब चरस पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details