मंडी:जिला पुलिस ने शनिवार देर शाम को चरस तस्करी के मामले पकड़े गए जम्मू कश्मीर के युवक को सोमवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
4 दिन का पुलिस रिमांड
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार देर शाम को सदर पुलिस की टीम ने भयुली में नाके के दौरान एचआरटीसी बस की चेकिंग के दौरान जम्मू कश्मीर के युवक से 1 किलो 388 ग्राम चरस की बरामद की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को सोमवार न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.