हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाके से भागे वाहन चालक ने सब इंस्पेक्टर पर चढ़ा दी गाड़ी, आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत

पुलिस नाके से भागे एक वाहन चालक ने ड्यूटी पर तैनात प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे में पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी टांग पर गंभीर चोटें आई हैं.

पुलिस अधीक्षक मंडी

By

Published : Jul 19, 2019, 11:30 PM IST

मंडी: पुलिस नाके से भागे एक वाहन चालक ने ड्यूटी पर तैनात प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे में पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी टांग पर गंभीर चोटें आई हैं.

जानकारी के मुताबिक, प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर जनेश्वर ठाकुर पुत्र रवि सिंह गांव नई डाकघर जबोठी तहसील रोहड़ू जिला शिमला ने बल्ह थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गुरुवार देर शाम गश्त के दौरान वह अपने जवानों के साथ लुणापानी के गश्त पर था.

इस बीच एक पिकअप आई, जिसे जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन गाड़ी चालक मौके से भाग गया. जब पुलिस ने पेट्रोल पंप बगला के पास पिकअप को रोकने की कोशिश कि तो गाड़ी चालक ने वाहन को पुलिस कर्मचारी पर चढ़ा दिया.

हादसे में पुलिस कर्मचारी की टांग पर गंभीर चोटें आई हैं. घायल सब-इंस्पेक्टर का उपचार नजदीकी निजी अस्पताल में चल रहा है. वाहन चालक की पहचान चेतन शर्मा गांव ऊरला तहसील पद्धर जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है.आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353, 332 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बल्ह पुलिस थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details