मंडी: सरकार के ओवरलोडिंग के फरमान से दहशत में आकर चालक बसों को रास्ते में ही खड़ी कर रहे हैं. गुरुवार को करसोग से दिल्ली जाने वाली नाईट बस को ओवरलोड होने के चलते चालक ने तत्तापानी में ही खड़ी कर दी. जिस पर सवारियों ने रास्ते से ही परिवहन निगम के अधिकारियों को फोन लगाकर अपना दवाब बनाया.
इसके बाद ही ये बस तत्तापानी से एक घंटा देरी से चली. इस दौरान बस में बैठी महिलाओं और बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. करसोग से दिल्ली जाने वाली ये आखिरी बस है और शाम पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है. गुरुवार को बस करीब 7 बजे तत्तापानी पहुंची. यहां पर शिमला सहित चंडीगढ़ व दिल्ली जाने वाली कई सवारियां पहले से ही बस के इंतजार में थी. तत्तापानी पहुंचते ही बस ओवरलोड हो गई और चालक ने रास्ते मे ओवरलोडिंग का चालान कटने के डर से बस को रोक दिया. जिस पर एक घंटे तक परेशान रही सवारियों में परिवहन निगम के अधिकारियों को फोन लगाए और उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही बस चली.