सुंदरनगर/मंडीःसोमवार देर शाम मंडी जिला के सुंदरनगर में लोक निर्माण विभाग में चालक के पद पर तैनात 56 वर्षीय व्यक्ति रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है. मामले में लापता व्यक्ति हिमाचल प्रदेश राजकीय और अर्ध राजकीय चालक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पर भी अपना दायित्व निभा रहे थे. लापताशुदा व्यक्ति की गाड़ी और चप्पलें बीबीएमबी नहर के किनारे से बरामद की गई हैं और नहर के साथ सीमेंट की दीवार पर रगड़ के निशान भी पाए गए हैं. वहीं, मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने लापता व्यक्ति के बेटे के ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से व्यक्ति की खोज शुरू कर दी गई है.
बीबीएमबी नहर किनारे खड़े होने की मिली सूचना
जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर के अधिषाशी अभियंता कार्यालय में बतौर चालक पद पर तैनात उमेश शर्मा (56) पुत्र केशव राम ज्योल डाकघर भोजपुर सुंदरनगर जिला मंडी रोजाना की तरह अपनी कार नंबर एचपी-31-सी-2731 पर बीबीएमबी झील पर घर से सैर करने के लिए निकले थे. वहीं, उमेश कुमार ने भाई ने उसके बेटे को उनकी कार को बीबीएमबी नहर किनारे खड़े होने की सूचना दी. इस पर उनका बेटा अपनी स्कूटी के माध्यम से मौके पर पहुंचा और गाड़ी के अंदर देखा, लेकिन वहां पर कार में कोई मौजूद नहीं था. इसके अलावा मौके पर उमेश कुमार की चप्पलें और गाड़ी की चाबी भी मौजूद थी.