हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के विधानसभा क्षेत्र में पानी को तरसे ग्रामीण, 26 वर्षों से चली आ रही समस्या

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत सोमगाड के ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते गांव सोम का एक प्रतिनिधिमंडल समस्या को लेकर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से मिला. ग्रामीणों के अनुसार पानी की समस्या को लेकर लोगों ने कई बार विभाग और प्रशासन से शिकायत की लेकिन उसके बावजूद भी कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. उनका कहना है कि गांव वालों के पानी की समस्या पिछले 26 वर्षों से चली आ रही है.

Rural
Rural

By

Published : Jan 12, 2021, 7:20 PM IST

मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र के बाशिंदों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मंगलवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमगाड, गांव सोम का एक प्रतिनिधिमंडल पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से मिला और पानी की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई.

डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर लाते हैं पानी

गांव सोम के चमन ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत सोमगाड गांव सोम की आम जनता को आधुनिकता के इस दौर में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर लोगों ने कई बार विभाग और प्रशासन से शिकायत की लेकिन उसके बावजूद भी कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गांव वालों को पानी की समस्या पिछले 26 वर्षों से चली आ रही है. वहीं गांव के बाशिंदों का कहना है कि गांव के समीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है. स्कूली बच्चों को भी पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है.

कई सालों से चली आ रही है पानी की समस्या

गांव सोम के बाशिंदों की माने तो पिछले कई सालों से पानी की समस्या चली हुई है और उन्हें डेढ़ किलोमीटर दूर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है. गांव सोम के बाशिंदों ने प्रदेश सरकार और विभाग से जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है.

ये भी पढे़:बर्ड फ्लू: बाहरी राज्यों से हिमाचल नहीं आएगा अंडा-चिकन, पोल्ट्री फार्म पर रखी जा रही नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details