करसोग:उपमंडल करसोग की चौरीधार पंचायत के शोग से ममली तक निर्माणाधीन सड़क में खुले आम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां सड़क निर्माण में निकले हजारों टन मलबे को अवैध तरीके से साथ लगते नाले में फेंका जा रहा है. इससे सिन्ना-मंबला-नांज-तुंदल पेयजल योजना को नुकसान पहुंचा है. मलवे की वजह से पेयजल स्त्रोत दब गए हैं. इस कारण गर्मियों में पांच से अधिक गांव में पेयजल संकट गहरा गया है. इस कारण स्थानीय जनता खुद पेयजल स्रोतों से मलबा हटाने मौके पर पहुंची.
अवैध डंपिंग से 5 गांवों के पेयजल स्त्रोत दबे
अवैध डंपिंग की वजह से हरे भरे पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. इसकी शिकायत लोगों ने वन विभाग सहित पीडब्ल्यूडी और जल शक्ति विभाग से भी की है. यही नहीं स्थानीय जनता ने पीडब्ल्यूडी को तुरंत प्रभाव से सड़क का निर्माण कार्य रोकने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. इसके बाद भी अगर काम को नहीं रोका गया तो जनता न्याय के लिए कोर्ट जाएगी.
लोगों की शिकायत पर वन विभाग ने रेंज ऑफिसर को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के आदेश जारी कर दिए हैं. अगर सड़क निर्माण के दौरान मलबे की अवैध डंपिंग पाई जाती है तो पीडब्ल्यूडी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है. वन मंडल करसोग के डीएफओ वासु डोंगर का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. इस बारे में रेंज ऑफिसर को तुरंत मौके पर जाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.