मंडी:मंडी जिले की द्रंग विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पुरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर हार गए हैं. जबकि भाजपा के पूर्ण चंद ने जीत दर्ज की है. जहां एक ओर कौल सिहं ठाकुर को 33,225 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के पूर्ण चंद कुल 34,818 मिले हैं. इस बार मंडी की द्रंग विधानसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प था. BJP ने सिटिंग विधायक जवाहर ठाकुर का टिकट काटते हुए पूर्ण चंद ठाकुर को मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को द्रंग विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. द्रंग में गुरु शिष्य के बीच ये मुकाबला हुआ, जिसमें शिष्य ने गुरु को शिकस्त दी है.(Drang Assembly Seat) (Congress and BJP Candidate in Drang)
कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर: कौल सिंह ठाकुर हिमाचल का बड़ा राजनीतिक चेहरा हैं. उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1973 से ही हो गई थी. पहली बार मंडी सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष चुने गए. वहीं, पूर्ण चंद ठाकुर कौल सिंह के शिष्य रह चुके हैं.
कौन हैं भाजपा प्रत्याशी पूर्ण चंद ठाकुर:पूर्ण चंद ठाकुर कांग्रेस और भाजपा दोनों के कार्यकर्ता रहे हैं. वे कंटीडी पंचायत से तीन बार प्रधान, कटौला व बड़ीधार से जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं. वहीं, कांग्रेस में द्रंग कांग्रेस अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष की कमान भी पूर्ण चंद ठाकुर के हाथों में रही है. पूर्ण चंद ठाकुर कौल सिंह के शिष्य रह चुके हैं.
गुरू चेला मैदान:मंडी जिले की इस सीट पर गुरु और चेला चुनावी रण में थे. ऐसे में यह सीट हॉट सीट बन गई थी और दोनों नेताओं के बीच मुकाबला रोमांचक हो गया था. भाजपा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ उनके शिष्य पूर्ण चंद ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. इससे पूर्व भी 2017 में पूर्ण चंद ठाकुर त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेसी नेता कौल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. कभी ये दोनों नेता एक मंच पर साथ हुआ करते थे, लेकिन अब दोनों में छत्तीस का आंकड़ा है. (BJP candidate Purna Chand Thakur)
11वीं बार चुनावी रण में कौल सिंह ठाकुर:76 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कौल सिंह ठाकुर इस बार 11वीं बार चुनावी रण में उतरे थे. इस सफर में कौल सिंह ठाकुर मात्र दो बार अपना चुनाव हारे हैं. उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1973 से ही हो गई थी. पहली बार मंडी सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष चुने गए.
3 उम्मीदवार मैदान में:मंडी की द्रंग विधानसभा सीट से अबकी बार तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें कौल सिंह कांग्रेस से प्रत्याशी थे. पूर्ण चंद ठाकुर भाजपा से प्रत्याशी थे और रमेश कुमार बहुजन समाज पार्टी से चुनावी मैदान में थे. यहां पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर का दबदबा रहा है. कौल सिंह ठाकुर यहां से 8 बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं, इस बार द्रंग में 79.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. (Congress candidate Kaul Singh Thakur) (Himachal election 2022).
2017 के नतीजे: पिछली बार के विधानसभा चुनाव में मनाली सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. 2017 के चुनाव में भाजपा के जवाहर ठाकुर ने इस सीट पर कब्जा किया था.(HP Poll Result 2022)(Himachal election result).