मंडी: हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा-कांग्रेस दोनों की दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी बीच द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने शिवाबदार में काग्रेंस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को लेकर विवादास्पद बयान दिया है, जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इनके बयान पर शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर प्रचार के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र के शिवाबदर में थे. जनसभा को संबोधित करते हुए द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि पति की मृत्यु होने पर पत्नी कम से कम एक साल तक मातम मनाती हैं. प्रतिभा सिंह राज परिवार से हैं, ऐसे में क्या आफत आ गई कि सारे नियम छोड़कर आज वह लोकसभा उपचुनाव लड़ने के लिए तैयार हुई हैं.
बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद शिमला ग्रामीण से विधायक और प्रतिभा सिंह के पुत्र विक्रमादित्य ने नाराजगी जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. विक्रमादित्य ने जवाहर ठाकुर के संस्कार और मानसिकता को नारी विरोध से ग्रस्त बताया है.