मंडी: शहर के आयुर्वेदिक डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर पूरी करने में कामयाबी हासिल कर ली है. डॉ. उदय शंकर ने ये यात्रा ने 29 नवंबर को मंडी से शुरू की थी और शुक्रवार को वे 10,215 किलोमीटर की यात्रा कर वापिस लौट गए.
डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर की पूरी 36 साल के डॉ. उदय शंकर पुरानी मंडी के रहने वाले हैं. डॉ. उदय शंकर कुरूक्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉ. के रूप में कार्य कर रहे थे और अब वहां से नौकरी छोड़ कर आ गए हैं. वह साइकिल शौकिया तौर पर चलाते हैं. उदय शंकर का कहना है कि साइकलिंग से शरीर फिट रहता है. और वायुमंडल में प्रदूषण भी नहीं फैलता जो इस समय सबसे बड़ी जरूरत है.
साइकलिस्ट के पिता भानु शर्मा व माता पवना शर्मा के ने बेटे की घर वापसी पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया. डॉ. उदय शंकर ने बताया कि वर्तमान में युवा महंगी-महंगी कार में घूमने का शौक रखते हैं. इससे जहां पेट्रोल डीजल का खर्चा आता है, वहीं प्रदूषण भी होता है. साथ में युवा अपनी शारीरिक फिटनेस भी खो देते हैं.
डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर की पूरी अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए डॉ. उदय शंकर ने बताया कि वो मंडी से चलते हुए दिल्ली, बिहार और फिर झारखंड से होते हुए कोलकाता, रामेश्वरम व कन्या कुमारी तक पहुंचे. वापसी में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात होते हुए फिर से अपने शहर मंडी पहुंचे.
बता दें कि उदय शंकर इससे पहले भी 2017-18 में कारगिल से कन्या कुमारी तक की यात्रा साइकिल पर कर चुके है. यात्रा के दौरान उन्होंने कई बार अपनी साइकिल की मरम्मत करवाई. एक दिन में वह 120 से 130 किलोमीटर तक का सफर करते रहे. कई जगह पर लोगों ने उन्हें निशुल्क ठहराया, खाना भी दिया, पैसे की पेशकश भी की. उन्होंने बताया कि सबसे अच्छे मिलनसार लोग आंध्रप्रदेश व गुजरात में मिले.