हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. उदय ने साबित किया डॉक्टर को क्यों कहते हैं भगवान, मरीजों के लिए खुद खरीदे 10 लाख के उपकरण - मुख्यमंत्री हिमाचल

डॉ. उदय ने साबित कर दिया है कि डॉक्टर को भगवान क्यों कहा जाता है. अब मंडी ये सुविधा देने वाला प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है.

dr uday bought equipments for patient

By

Published : Jul 10, 2019, 7:48 PM IST

मंडी: डॉक्टर को धरती के भगवान का दर्जा दिया गया है. इसको जोनल अस्पताल मंडी में तैनात एक युवा डॉक्टर ने चरितार्थ कर दिया है. सिर्फ मरीजों को सुविधा देने के लिए डॉक्टर ने दस लाख रुपये के उपकरण खरीद लिए. आज तक जो सुविधा कोई सरकारें नहीं दे सकीं, वह सुविधा अब जोनल अस्पताल मंडी में डॉक्टर उदय भानु राणा उबलब्ध करवा रहे हैं.


दूरबीन तकनीक से गर्भाश्य ऑपरेशन करने वाला जोनल अस्पताल मंडी प्रदेश का पहला सरकारी जोनल अस्पताल है. निजी अस्पताल में इस आपरेशन का खर्चा करीब दो लाख रुपए तक रहता है, जबकि स्वास्थ्य कार्ड धारक मरीजों को यह सुविधा बिलकुल फ्री मिल रही है. इस ऑपरेशन की खासियत यह है कि 20 दिनों में मरीज सामान्य हो जाता है.

वीडियो


डॉक्टर उदय भानु राणा ने खुद करीब तीन लाख रुपये खर्च कर दूरबीन तकनीक से ऑपरेशन करने के लिए ट्रेनिंग तक की, जिसे डॉक्टरी भाषा में लैपरोस्कोपी मिमिमल इनवेसिव सर्जरी कहते हैं. जोनल अस्पताल मंडी में ही तैनात सीनियर कंस्लटेंट डॉ. संदीप राठौर ने भी अपने खर्च पर यह ट्रेनिंग की थी और अपनी जेब से करीब तीन लाख रुपये खर्च कर कमला नेहरू अस्पताल में दूरबीन तकनीक से ऑपरेशन करने के लिए उपकरण खरीदे थे. अब डॉ. संदीप राठौर और डॉ. उदय भानु मिलकर दूरबीन तकनीक से जोनल अस्पताल मंडी में ऑपरेशन कर रहे हैं.


डॉक्टर उदय भानु का कहना है कि हालांकि उन्होंने सरकार को भी लेप्रोस्कोपी उपकरण के लिए प्रपोजल भेजी थी, लेकिन इसमें समय लगना था. ऐसे में खुद ही लैब उपकरण खरीद लिए. इसके बाद यहां सर्जरी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details