हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. आलोक एमएस सिग्नेचर पुरस्कार से सम्मानित, सम्मान पाने वाले उत्तर भारत से एकमात्र डॉक्टर - सुंदरनगर के डॉक्टर न्यूज

मंडी जिला के सिविल अस्पताल सुंदरनगर में अपनी सेवाएं दे चुके गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. आलोक शर्मा को महाराष्ट्र के नागपुर में एमएस सिग्नेचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. स्त्री रोग के क्षेत्र में हासिल उनकी उपलब्धियों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी और नागपुर के मेयर संदीप जोशी ने उन्हें पुरस्कृत किया.

गायनेकोलाजिस्ट डॉ. आलोक शर्मा
गायनेकोलाजिस्ट डॉ. आलोक शर्मा

By

Published : Nov 2, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 2:04 PM IST

सुंदरनगर/मंडी:मंडी जिला के सिविल अस्पताल सुंदरनगर में अपनी सेवाएं दे चुके गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. आलोक शर्मा को महाराष्ट्र के नागपुर में एमएस सिग्नेचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में डॉ. आलोक शर्मा कांगड़ा जिला के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

समाज में बेहतर सेवा के लिए असिस्टेंट प्राेफेसर डाॅ. आलाेक शर्मा काे एमएस सिग्नेचर इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. स्त्री रोग के क्षेत्र में हासिल उनकी उपलब्धियों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी और नागपुर के मेयर संदीप जोशी ने उन्हें पुरस्कृत किया. डॉ. आलोक इस सम्मान को हासिल करने वाले देशभर के कुल 32 चिकित्सकों में से उत्तर भारत के एकमात्र चिकित्सक हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पढ़ें:चंबा मेडिकल कॉलेज को मिली MBBS के चौथे सत्र की अनुमति, भरी जाएंगी 120 सीटें

डॉ. आलोक शर्मा को यह सम्मान मिलने से चिकित्सीय जगत में खुशी की लहर है. स्थानांतरण और पदोन्नति से पहले वह सिविल अस्पताल सुंदरनगर में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत थे. डॉ. आलोक शर्मा ने अपनी टीम सहित लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों सफल प्रसव करवाए थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रसव के कई गंभीर मामलों को अपने स्तर पर ही निपटा कर महिलाओं और उनके स्वजनों को राहत पहुंचाई थी.

पढ़ें:कोरोना से कुल्लू की 76 वर्षीय महिला की मौत, प्रदेश में अब तक 321 लोगों की गई जान

Last Updated : Nov 2, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details