सुंदरनगर/मंडी:मंडी जिला के सिविल अस्पताल सुंदरनगर में अपनी सेवाएं दे चुके गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. आलोक शर्मा को महाराष्ट्र के नागपुर में एमएस सिग्नेचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में डॉ. आलोक शर्मा कांगड़ा जिला के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
समाज में बेहतर सेवा के लिए असिस्टेंट प्राेफेसर डाॅ. आलाेक शर्मा काे एमएस सिग्नेचर इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. स्त्री रोग के क्षेत्र में हासिल उनकी उपलब्धियों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी और नागपुर के मेयर संदीप जोशी ने उन्हें पुरस्कृत किया. डॉ. आलोक इस सम्मान को हासिल करने वाले देशभर के कुल 32 चिकित्सकों में से उत्तर भारत के एकमात्र चिकित्सक हैं.