मंडी: विधानसभा बल्ह में दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की है. पूर्व आबकारी कराधान मंत्री एवं जिला मंडी कांग्रेस अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया.
दर्जनों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन
कांग्रेस के युवा नेता गुरबचन उर्फ संजू की अगुवाई में गुटकर तथा बैहना के युवा अशोक कुमार, संदीप, रूपलाल, प्रकाश चंद, रमेश चंद, कमल किशोर, हेम सिंह, भूप सिंह, सुनील कुमार, यशु वालिया, करण कुमार, हरीश कुमार, मनोज कश्यप, संदीप, ललित कुमार, लकी आदि दर्जनों युवाओं ने डडौर में पूर्व मंत्री के निवास स्थान पर पहुंच कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
पढ़ें:सीएम का विपक्ष पर निशाना, बोले: लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले लोग कर्ज के लिए दोषी
डडौर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना सााधते हुए कहा कि भाजपा से युवाओं का मोह भंग हो रहा है. जिस कारण बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा किसान, मजदूर तथा युवा विरोधी पार्टी है.
भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार
भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हो गए हैं. व्यापार चौपट हो गया है और विरोध करने वाले चाहे वह किसान हो या युवा वर्ग उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश को पूंजीपतियों के हाथों बिकने से बचाने के लिए आगे आएं और भाजपा के हिटलर शाही राज को उखाड़ फेंकने में सहयोग दें, ताकि कांग्रेस सत्ता में आकर फिर से देश और प्रदेश का विकास कर सके.
पढ़ें:आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम से की मुलाकात, अपनी मांगों से करवाया अवगत