मंडी: जिला मंडी के औट क्षेत्र की एक महिला के साथ हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए हैं. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि किस तरह से उसके साथ पूरी रात मारपीट की गई. पीड़िता के साथ हुई ये वारदात रौंगटे खड़े करने वाली है. महिला ने बताया कि आरोपी सास ने उसे अपने बीमार होने का हवाला देकर कमरे में बुलाया. जिसके बाद उसकी सास और पति ने उसे बंधक बना कर बेरहमी से पीटा.
शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि कमरे में बंधक बनाने के बाद उसके साथ पति और सास ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. पति और मां ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके शरीर पर बड़े-बड़े घाव पड़ गए. पिटाई के दौरान आरोपियों ने महिला के मुंह पर टेप बांध दी थी. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि रात भर प्रताड़ना सहने के बाद किसी तरह से अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग कर अपने मायके पहुंच गई.