हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर के रोहांडा में दंत चिकित्सकों को ड्यूटी देना नहीं आ रहा रास, मरीजों की बढ़ी परेशानी - Community Health Center Rohanda news

सुंदरनगर उपमंडल की रोहांडा पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा में तैनात दंत चिकित्सक पिछले ढाई-तीन वर्षों से अपनी ड्यूटी को रोहांडा में न देकर डेपुटेशन के सहारे नागरिक चिकित्सालय सुंदरनगर में तैनात हैं, जबकि यहां रोहांडा में दंत चिकित्सक के लिए अलग कमरे के साथ दंत मरीजों की कुर्सी भी स्थापित कर दी गई है लेकिन दंत चिकित्सक को यहां ड्यूटी देना रास नहीं आ रही है.

Rohanda hospital.
Rohanda hospital.

By

Published : Nov 25, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 1:51 PM IST

सुंदरनगर:आज जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा सामाजिक संगठन इस महामारी पर नियंत्रण पाने के दिन-रात मेहनत कर रहा है. लेकिन कई डॉक्टर ऐसे भी है जो अपनी ड्यूटी को बोझ समझ कर मुफ्त की तनख्वाह खा सरकार को लाखों रुपये का चुना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में देखने को मिला है.

सुंदरनगर उपमंडल की रोहांडा पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा में तैनात दंत चिकित्सक पिछले ढाई-तीन वर्षों से अपनी ड्यूटी को रोहांडा में न देकर डेपुटेशन के सहारे नागरिक चिकित्सालय सुंदरनगर में तैनात हैं, जबकि यहां रोहांडा में दंत चिकित्सक के लिए अलग कमरे के साथ दंत मरीजों की कुर्सी भी स्थापित कर दी गई है लेकिन दंत चिकित्सक को यहां ड्यूटी देना रास नहीं आ रही है.

वीडियो.

सुंदरनगर अस्पताल में सिर्फ 2 दंत चिकित्सक

सुंदरनगर अस्पताल में सिर्फ 2 दंत चिकित्सक अपनी सेवाएं दे सकते हैं, जबकि वहां पर 4 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे साफ झलकता है कि ये डॉक्टर अपनी ड्यूटी को लेकर कितने गभीर हैं और किस तरह से लोगों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है. इस वजह से लोगों को 60 किलोमीटर का सफर तय कर इलाज करवाने के लिए सुंदरनगर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है जिससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ रहा है.

रोहांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सक नहीं

रोहांडा पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि पिछले लंबे समय से रोहांडा में दंत चिकित्सक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रोहांडा में दंत चिकित्सक तैनात किया गया था लेकिन वह डॉक्टर डेपुटेशन पर सुंदरनगर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा की समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्च अधिकारी से बात की गई लेकिन हर बार डेपुटेशन के आदेश उच्च अधिकारियों द्वारा जारी किए गए होने की बात कही गई. वहीं, ग्रमीणों द्वारा कई बार मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी की लेकिन आज तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया. उन्होंने मांग की है कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द हल किया जाए.

क्या कहते हैं बीएमओ

बीएमओ रोहांडा डॉ अविनाश ने बताया की रोहांडा में डॉक्टर पिछले दो साल से डेपुटेशन का सहारा लेकर सुंदरनगर में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं, जबकि सुंदरनगर में सिर्फ दो डॉक्टरों की पोस्टिंग है. और वहां पर 4 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Last Updated : Nov 25, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details